सिद्धियां

 यो वै मद्भ‍ावमापन्न ईशितुर्वशितु: पुमान् ।

कुतश्चिन्न विहन्येत तस्य चाज्ञा यथा मम ॥27।।

मैं "इशित्व" और "वशित्व"- इन  दोनों सिद्धियों का स्वामी हूं;इसलिए कभी कोई मेरी आज्ञा टाल नहीं सकता।जो मेरे उस रूप का चिंतन करके उसी भाव से युक्त हो जाता है, मेरे समान उसकी आज्ञा को भी कोई टाल नहीं सकता।27।

A person who perfectly meditates on Me acquires My nature of being the supreme ruler and controller. His order, like Mine, can never be frustrated by any means.

Comments

Popular posts from this blog

25 वेद स्तुति 38

भोगो की असारता